फूलदेई पर 40 गांवों की महिलाओं निकाली झांकी

Spread the love

 

रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लक मुख्यालय में हिन्दू नववर्ष शुभारंभ के अवसर पर जखोली के करीब 40 गांवों की महिला मंगल दल व कीर्तन मण्डली की टीमों ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में तहसील परिसर से मुख्य बाजार होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर जखोली प्रांगण तक विशाल झांकियां निकाली है। इस दौरान फुलारी बच्चों ने भी अपने अपने घोगा देवता की डोलियों के संग झांकी में शामिल हुए हैं। बाजार होते हुए झांकियां निकालने के बाद महिला मंगल दल व कीर्तन मण्डली की टीमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जखोली में एकत्रित होकर कीर्तन भजन व सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने को लेकर समाज को जनजागृत करने वाले पारंपरिक गीतों की प्रस्तुतियां दी हैं। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने 40 गांवों की महिलाओं को सार्वजनिक कार्यक्रमों में नशा व शराब न परोसने की शपथ दिलाई है। बुधवार को जखोली के शिशु मंदिर प्रांगण में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का जागृत होना बेहद जरूरी है,ताकि सम्पूर्ण समाज व आने वाली नई पीढ़ी सशक्त व संस्कारवान बन सके। उन्होंने सभी से अपने पौराणिक रीति रिवाज व संस्ति के संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम संयोजक क्षेपंस भूपेंद्र भण्डारी ने उपस्थित कीर्तन मण्डली की टीमों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए महिलाओं से हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैंनिक प्रभुदयाल भण्डारी,शिक्षक गिरीश बडोनी,डा़दीनदयाल भण्डारी, प्राचार्य लखपत गुसाईं,डा़भूपेन्द्र भण्डारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *