ग्रेड-पे को लेकर सड़कों पर उतरी पुलिस कार्मिकों की महिलाएं
रुद्रपुर। पुलिस कार्मिकों की वेतन विसंगति के मसले पर राज्य में लंबे समय से चल रहा विवाद अब खुलकर सड़कों पर आ गया है। सोशल मीडिया पर पुलिस कार्मिकों के नाराजगी जताने के बाद अब उनके परिजनों ने आंदोलन का आगाज कर मोर्चा खोल दिया है। रुद्रपुर में पुलिस कार्मिकों की पत्नियों ने अंबेडकर पार्क में धरना देकर साफ कर दिया कि वे वेतन विसंगति का मामला सुलझने से पहले मानने वाली नहीं हैं। इस दौरान विधायक की मनौवल और पुलिस अफसरों के समझाने की कोशिशें भी नाकाम रहीं। घंटों मशक्कत के बाद महिलाएं धरने से इस चेतावनी के साथ उठीं कि अगर मांग पूरी नहीं हुयी तो 28 जुलाई से वे आंदोलन शुरू कर देंगी। रविवार को पुलिस कार्मिकों की वेतन विसंगति के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के ऐलान पर बड़ी संख्या में पुलिस कार्मिकों के परिवारों की महिलाएं अंबेडकर पार्क में जुटीं। धरने को देखते हुये सुबह आठ बजे ही एसपी सिटी काशीपुर प्रमोद कुमार, एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ अमित कुमार एवं कोतवाल बृजेंद्र शाह पुलिस बल के साथ पार्क में पहुंच गये थे। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पुलिस परिवारों की महिलाएं पार्क में जुट गयीं और धरना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बातचीत कर उन्हें धरना देने से रोकने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं नहीं मानीं। बात नहीं बनी तो अधिकारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल को मौके पर बुला लिया। विधायक मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बात की, लेकिन विधायक भी उन्हें मना नहीं सके। घंटों की मशक्कत और लगातार बातचीत के बाद महिलाओं ने विधायक राजकुमार ठुकराल, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एसपी सिटी ममता बोहरा को ज्ञापन सौंप पुलिस कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की।