महिलाओं ने दी पारंपरिक गीतों व लोकनृत्य की प्रस्तुतियां
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न ब्लाकों से आई महिला मंगल दलों ने थडया, चौफला के साथ ही पारंपरिक गीतों व लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी। युवा महोत्सव में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम राज्य स्तर में हिस्सा लेगी।
बुधवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में 15 ब्लाकों की टीमों द्वारा एकल लोकगीत, एकल लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को अपने पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य की भी जानकारी मिलती है। उन्होंने सरकार के इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान गुसांई, नरेश रावत आदि मौजूद रहे।