चम्पावत। हरेला क्लब की महिला विंग समिति ने मंगलवार को बनबसा एसएसबी र्केप पहुंचकर जवानों को राखी बांधी। साथ ही जवानों को घर में बने हुए सुंदर पकवान भी खिलाए। महिला विंग की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि देश की रक्षा में तैनात जवान रक्षाबंधन पर अपने परिवार से दूर रहते हैं। जिस कारण वह अपनी कलाई पर राखी नही बंधवा पाते। महिला विंग की सदस्यों ने बनबसा एसएसबी र्केप पहुंचकर जवानों को राखी बांधी। कहा 14 अगस्त को अमृत महोत्सव भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसके लिए पूरे क्षेत्र में नगर में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुनीता गड़कोटी, हेमा जोशी, पुष्पा यादव, जानकी खर्कवाल, ड़ प्रभा जोशी, भूमि पाल, विद्या जुकरिया, गीता तिवारी, कल्पना धामी, शांति कापड़ी, रेनू चंद, शांति भट्ट, कमला चंद,ाचा सुतेड़ी आदि रहे।