महिला विद्यालय ने टीबी के 25 मरीजों को गोद लिया
हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कलेज सतीकुण्ड कनखल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 25 क्षय मरीजों को गोद लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ आरके सिंह ने टीबी मरीज की परिस्थिति की विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय की सचिव ड़ वीणा शास्त्री ने कहा कि हमारा महाविद्यालय समाज में अज्ञानता को दूर करने में मदद करता है। प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने कहा कि सरकार की इस पहल से समाज के उस वर्ग तक मदद पहुंचेगी जो इस प्रकार की सहायता करने में असमर्थ रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अवनीश कुमार, अमरनाथ , प्रो़ शशी प्रभा, यासमीन अमीर, प्रो़ प्रीति आत्रेय, ड़ प्रेरणा पाण्डेय, ड़राखी सिंह, डा़ निभा राठी, रेखा, सुजाता शर्मा, कंचन रावत, अनुराधा शर्मा मौजूद थे।