गणित शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग विषय पर कार्यशाला शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंडीगांव पौड़ी के तत्वावधान में जिला सन्दर्भ समूह गणित विषय की दो दिवसीय गणित शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग विषय पर कार्यशाला शुरू हो गई है।
कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जगमोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य इंटर कालेज कोटद्वार व जिला समन्वयक गणित डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यशाला में सन्दर्भ दाताओं द्वारा शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग में कठिनाई, ई कटेंट को प्रेषित करने के माध्यम व इनको सहेजने के माध्यमों पर चर्चा की गयी। कार्यशाला में डिजिटल कटेंट की रचना, एडिटिंग करना, मैनेज करना, डिजिटल रिसोर्स बनाने व छात्रों के साथ साझा करने के आसान तरीको पर विचार विर्मश किया गया। कार्यशाला के पश्चात जिले के जिला सन्दर्भ समूह (गणित) के 60 शिक्षको को तीन माह का आईसीटी कोर्स डायट पौडी द्वारा करवाया जायेगा, ताकि भविष्य में कभी भी कोविड-19 जैसी परिस्थितियों व विद्यालय बंदी के दौरान छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो। डायट पौडी द्वारा जिले के गणित शिक्षको को आईसीटी में प्रशिक्षित करने का यह अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। इस प्रयोग की सफलता पर भविष्य में जिले व प्रदेश के सभी शिक्षको को आईसीटी में प्रशिक्षित करने का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा। इस मौके पर जसपाल सिंह असवाल, अरूण कुमार शर्मा, मनोज कुमार द्विवेदी, सुनील पंवार, राजेश कुकरेती, राजेश रावत, हिमानी नैथानी, वंदना जोशी, अनु अग्रवाल, संगीता उनियाल, अरूण कुमार शंखवार, चंद्रमोहन सिंह नेगी, लेखराज बिष्ट, नागेंद्र डोबरियाल, ममता भंडारी, गबर सिंह बिष्ट, पुष्पा वर्मा, शांति कपटियाल, मनमोहन नेगी, दिनेश नेगी आदि मौजूद थे।