उत्तराखंड

चम्पावत जिले में धूमधाम से मनाया विश्व योग दिवस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चम्पावत। चम्पावत जिले भर में विश्व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों ने योग और प्राणायाम किया। मुख्य कार्यक्रम चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में हुआ। यहां जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा समेत सैंकड़ों लोगों ने योग किया। जिला प्रशासन, आयुर्वेदिक विभाग और पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में लोगों ने योग और प्राणायाम को नियमित जीवनशैली में उतारने का संकल्प लिया। पतंजलि योग समिति के लोकमणी पंत और राजेंद्र गहतोड़ी ने लोगों को योगासन कराया। इधर एसएसबी पांचवी बटालियन में भी योगाभ्यास किया गया। कमांडेंट प्रमोद देवरानी के नेतृत्व में सैंकड़ों अधिकारियों और जवानों ने योग और प्राणायाम किया। योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह, अमरेश कुमार और प्रकाश चौधरी ने योग कराया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी हरीश जोशी, उप कमांडेंट, हेमंत कुमार, नितिन कुमार सिंह, ड़ घनश्याम पटेल, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, रंज बचर, रवींद्र सिंह, गिरीश सिंह, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, जसमेर सिंह, राजकुमार, बीरबल, ओकेंद्र सिंह, यशपाल सिंह मौनी, अमित सिंह, मंजू नाथ, संध्या कुमार और संजीव कुमार मौजूद रहे। उदयन स्कूल में प्रधानाचार्य विपिन पांडेय के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।
लोहाघाट में भी योग दिवस पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम
विश्व योग दिवस के अवसर पर लोहाघाट योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। रामलीला मैदान में आयुष विभाग के नोडल अधिकारी ड़सुधाकर गंगवार के संचालन पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने योग शिविर का शुभारंभ किया। शांभवी मुरारी ने प्रार्थना गायन किया। योग प्रशिक्षक नवीन मुरारी और हीरा मुरारी ने योग करवाए। इस मौके ड़ सुभाष राणा, ड़ रविश गड़कोटी,ड़ एलएम रखोलिया, मनोज जोगियाल, बीना जोशी, सतीश पांडेय, मयंक पुनेठा आदि रहे। केन्द्रीय विद्यालय, पीजी कलेज, डेल माउंट स्कूल, जीआईसी, मडलक में नागार्जुन धाम वैलफेयर ट्रस्ट ने, राउप्रावि राईकोट महर, डायट, आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में योग किया गया।
पाटी जीजीआईसी में किया योगाभ्यास
पाटी जीजीआईसी में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह छह से आठ बजे तक लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में एसडीएम मनीष बिष्ट, योग शिक्षक रवीश पचौली व विक्रम चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, ड़अनुज अग्रवाल, खड़क सिंह,कमल जोशी आदि मौजूद रहे।
टनकपुर में जगह-जगह शिविर लगाकर योगाभ्यास किया
विश्व योग दिवस के अवसर पर सूर्योदय सेवा समिति के तत्वाधान में नवयोग केंद्र ने टनकपुर स्टेडियम में कार्यक्रम सपंन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत और डघ् देवी दत्त जोशी ने दीप प्रज्वलीत कर किया। नवयोग केंद्र के योगाचार्य नवजीत जोशी ने योगासान और प्राणायाम का विधिवत वैज्ञानिक विधि से क्रियाएं और ध्यान का अभ्यास कराया। वहीं सखी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने विश्व योग दिवस के अवसर पर आर्य समाज में योग शिविर का आयोजन किया। वेलफेयर सोसायटी की सचिव कल्पना आर्य ने बताया की स्वस्थ जीवन के लिए योग का हमारे जीवन में कितना बड़ा महत्व रखता है। यहां रवि कुमार, भूपेंद्र सिंह श्सिंपीश्, गीता प्रजापति, पूजा, कामना, हर्षिका, अनुष्का, नमिता जोशी, सारु जोशी आदि रहे।
जिला न्यायालय में भी योग दिवस मनाया गया
चम्पावत। चम्पावत जिला न्यायालय में भी मंगलवार को योग दिवस के रूप में विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम किए गए। जिला जज कहकशा खान ने सभी लोगों को योग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग जीवन का अनमोल हिस्सा है। इसे प्रतिदिन निरंतर करते रहना चाहिए। जिससे शरीर के साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है। यहां योग दिवस के मौके पर अरुण बोहरा, हेमंत सिंह राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!