28 अक्टूबर तक मनाया जायेगा कृमि मुक्ति दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 अक्टूबर तक कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां व ग्राम प्रधान घर-घर जाकर ग्रामीणों को एल्वेंडाजॉल की टेबलेट वितरित करेंगे।
सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 195519 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवायी खिलाई जानी है। बताया कि साफ-सफाई के अभाव में कृमि बच्चों के शरीर में प्रवेश कर जाते है, जिस कारण बच्चों में विभिन्न तरह की बीमारियां होने लगती है और बच्चों में थकावट, चिढ़चिढ़ापन, चेहरे पर सफेद दाग जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिससे बच्चों में पढाई के प्रति उदासीनता व लापरवाही देखने को मिलती है। बच्चों के पेट में उत्पन्न होने वाले कृमि को मारना आवश्यक है। बताया कि एलबेंडाजॉल की दवाई पूर्ण रुप से सुरक्षित है।