विश्वकर्मा जयंती पर संस्थानों में हुई पूजा-अर्चना

Spread the love

पिथौरागढ़। जनपद में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय सहित धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, थल, झूलाघाट सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों ने वाहन, मशीनों,औजारों को पूजा। वहीं सरकारी संस्थाओं में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
नगर में रविवार को विश्वकर्मा जयंती को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। लोग अपने-अपने वाहनों की सफाई करते दिखाई दिए। विभिन्न जगह स्थित प्रातिक धारों व झरनों के पास वाहनों धोने वालों की कतार नजर आई। बाद में लोगों ने वाहनों की पूजा-अर्चना कर उन्हें विशेष तरह से सजाया। इधर, लोक निर्माण विभाग कार्यशाला में भगवान विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। पंडित नरेश चंद्र पंत ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कराई। बाद में कर्मियों ने प्रसाद वितरित किया। यहां ललित मोहन जोशी, योगेश दुबे, अजरुद्दीन अंसारी, नरेंद्र कुमार भट्ट, भरत सिंह मेहता, विशन सिंह, गजेंद्र सिंह, फिरासत हुसैन, वीरेंद्र बिष्ट, चंदन सिंह, देवेंद्र सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर हुआ हवन
धारचूला। नगर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर हवन का आयोजन हुआ। रविवार को एनएचपीसी के परियोजना प्रमुख राजीव जैन ने पावर हाउस एलागाड़ में हवन यज्ञ के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। इधर, दीवान सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में मजदूरों ने भी विधिवत भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मिष्ठान भी वितरण किया। यहां महीराज गर्ब्याल, सभासद बीरेंद्र गर्ब्याल, दिनेश गर्ब्याल, देवेंद्र बोनाल, ष्ण नपलच्याल, भूपेंद्र बिष्ट, अमितोज दयाल, वैभव दयाल, मोती गर्ब्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *