यमुनोत्री हाईवे ओरछा बैंड के पास बड़े वाहनों के लिए बंद
उत्तरकाशी। जिले में गत दो दिन सें हो रही बारिश के चलते जगह-जगह हुए भूस्खलन से यातायात प्रभावित है। बारिश के चलते रविवार सुबह गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास मलबा आने के कारण दो घंटे बाधित रहा। जबकि यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के पास सड़क ध्वस्त होने के कारण देर रात से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है। इसके साथ ही जिले में गंगोत्री-नेलांग बोर्डर मार्ग सहित चार ग्रामीण मोटर मार्ग पर भी बंद हो गए हैं, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है। उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर हैं। वहीं शनिवार देर रात को हुई भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे बंदरकोट में पास मलबा आने के कारण सुबह 7 से 9 बजे तक यातायात के लिए बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 09 बजे तक मलबा साफ कर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया। इसके साथ ही उत्तरकाशी -लम्बगांव मोटर मार्ग भी अलेथ बैँड के पास मलवा व पेड़ आने के कारण तीन घंटे तक बाधित रहा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई और उत्तरकाशी से केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। हालांकि सूचना के बाद लोनिवि की मशीन मौके पर पहुंची और सुबह 10 बजे तक मार्ग सुचारू कर दिया। दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे ओरछा बैँड के पास सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त होने के कारण मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजही देर रात से बंद है। यात्रा में आए सभी तीर्थ यात्रियों एवं उनके वाहनों को बड़कोट एवं ब्रहम्खाल में ही रोका गया है। जबकि छोटे वाहनों को आवाजाही जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि मार्ग एनएच की ओर से मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है। सांय तक मार्ग सुचारू कर दिया जाएगा। बताया कि बारिश के चलते जिले गंगोत्री नेलांग मोटर मार्ग सहित जुणगा तराकोट, आराकोट चिंवा सहित पुजारगांव धनारी मोटर मार्ग बंद है। जिनको खोलने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।