यशपाल बने चांदपुरगढ़ी गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष
चमोली। चांदपुरगढ़ी गौरव सेनानी संगठन के वार्षिक अधिवेशन में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनकी वीरांगनाओं ने भाग लिया। जिसमें यशपाल कठैत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और 17 सूत्रीय मांग पत्र रक्षामंत्री को प्रेषित किया गया। रामलीला मैदान आदिबदरी में हुई इस बैठक में कनिष्ठ प्रमुख हेमेन्द्र कुंवर ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनके बलिदान से ही आज हमारा देश सुरक्षित है। इस मौके वीरचक्र से सम्मानित स्व.मक्कड़ सिंह एवं शौर्य चक्र से नवाजे गये चैत सिंह नेगी के साथ ही अन्य सेना मेडल से सम्मानित किए गए पूर्व सैनिकों के परिवारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके 17 सूत्रीय ज्ञापन रक्षा मंत्री को प्रेषित किया गया। जिसमें सैनिक कल्याण बोर्ड को अधिकार संपन्न बनाने, 2019 से पूर्व दिव्यांग हुये सैनिकों को वर्तमान पेंशन योजना से लाभान्वित करने, नयी एवं पुरानी फेमली पेंशन में समानता लाने की मांग करते हुए नई कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन भी किया गया। जिसमें यशपाल कठैत अध्यक्ष, वीरेन्द्र गुसांईं उपाध्यक्ष, यशवंत भंडारी सचिव, नंदा नेगी कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र चाकर संरक्षक मनोनीत किये गये। वार्षिक अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष दयाल सिंह रावत, नवीन खंडूरी, विजय कुंवर, गैणा सिंह रावत, माया राम खंडूरी, बख्तावर पैलू, विजय चमोला, भोपाल बिष्ट, नवीन बहुगुणा आदि थे।