यातायात नियमों की जानकारी के लिए व्हाट्सएप से करें सम्पर्क: एएसपी
पेंटिंग प्रतियोगिता में पलक ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोटरी क्लब की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 45 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर पेंटिंग के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी। पेंटिंग प्रतियोगिता में पलक पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रोटरी भवन में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी के लिए बच्चे सीधे उनसे व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने व अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की अपील भी की। इस दौरान हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में पलक पाठक, आकांक्षा सिंह, खुशी गुसाईं ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार कनिका चमोली व श्रेया कंडवाल ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका शालिनी महेश्वरी, सीमा उपाध्याय व परिवहन कर अधिकारी सत्येन्द्र राज न निभाई। मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सचिन गोयल ने किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक ज्योति उपाध्याय, डॉक्टर केएस नेगी, योगेंद्र गिलरा, विजय माहेश्वरी, विजय कुमार, धनेश अग्रवाल, डीपी सिंह, अनित चावला, डॉक्टर पोखरियाल, गोपाल बंसल आदि मौजूद रहे।