कोटद्वार में ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस के कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना तब हुई जब यातायात पुलिसकर्मी ने एक वाहन को रोका। इसी दौरान वाहन में सवार एक युवक ने पुलिस कर्मी के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार की डयूटी गत मंगलवार सांय को बालासौड़ तिराहे यातायात को डायवर्ट करने पर थी। इसी दौरान एक वाहन वहां से गुजरा, कांस्टेबल संदीप कुमार ने वाहन चालक को कहा कि यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है। कांस्टेबल ने वाहन चालक को डायवर्ट रूट से वाहन ले जाने को कहा। जिस पर वाहन में सवार चर्च रोड मीट मार्केट निवासी जिसान पुत्र यासीन भड़क गया। वह पुलिस कर्मी के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब पुलिस कर्मी ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की गई तो दोषी जिसान पाया गया। जिसान के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।