स्वस्थ जीवन व निरोगी काया के लिए योग एकमात्र साधन
श्रीनगर गढ़वाल : नगर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में योग विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिड़ला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने योग को जीवन का महत्वपूर्ण पहलू बताया। इस अवसर पर गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
वहीं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर गढ़वाल एवं रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल के सहयोग से योगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में योग दिवस पर डॉक्टरों एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योगाचार्य गणेश भट्ट ने योगाभ्यास करवाकर उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया। एंजल्स हेवन स्कूल एंव रेनबो पब्लिक स्कूल में बच्चों व अध्यापकों ने सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम कर इस दिवस को महत्व पूर्ण बनाया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक आरपी भट्ट, मुख्याध्यापिका विभा भट्ट, रेनबो कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज अरकणी जनासू में शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। मौके पर कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के निदेशक रिद्धिश उनियाल, रेनबो स्कूल की प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल आदि मौजूद रहे। श्रीनगर के अल्केश्वर घाट में पतंजलि योगपीठ के सौजन्य से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। पतंजलि योगपीठ से जुड़ी तहसील प्रभारी सेवानिवृत्त अध्यापिका सुशीला मेवाड़ ने स्वस्थ जीवन व निरोगी काया की प्राप्ति के लिए योग को एकमात्र साधन बताया। यौगिक मुद्राओं और झांकियों के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।