गांव की पगडंडियों पर चल योगी ने याद किया बचपन
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने पैतृक गांव पंचूर में ग्रामीणों से की मुलाकात, जाना उनका हाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन बुधवार को अपने पैतृक गांव पंचूर में स्थानीय नागरिकों के साथ मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने गांव की बुजुर्ग माताओं से वार्ता की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान वह अपने गांव की पगडंडियों पर भी चले और अपना बचपन याद किया।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने व उनके साथ फोटो खिंचवाने को लोग बेताब दिखे। लोगों का योगी आदित्यनाथ को मिलने को लेकर उत्साह देखते ही बनता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ग्रामीणों से मुस्कराते हुए मुलाकात की।
इससे पूर्व मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक घर पर ही रुके। यहां करीब आधे घंटे का समय योगी आदित्यनाथ ने मां के कमरे में ही अपने भाई-बहनों और अन्य स्वजन के साथ बिताया। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे अनंत का जन्मदिन भी था। उन्होंने भतीजे से मुलाकात कर उसे आशीर्वाद दिया। इसके बाद योगी घर के बाहर लगे पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक कर गांव वालों से भेंट की।गुरुवार पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।