योगी सेना ने की अंतरधार्मिक विवाह के खिलाफ सख्त कानून की मांग

Spread the love

रुद्रपुर। योगी सेना ने अंतरधार्मिक विवाह के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की। योगी सेना ने तहसील में प्रदर्शन कर अंतर धार्मिक विवाह को लव जेहाद बताते हुए इसपर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने शनिवार को लापता हुई युवती की बरामदगी भी मांग की। योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट के नेतृत्व में तहसील में एकत्रित योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में अंतरधार्मिक विवाह में पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतरधार्मिक विवाह एक तरह का लव जेहाद है। समाज विशेष के लोग अपने नाम बदलकर, पहचान छिपाकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेमजाल में फसाते हैं और उनका धर्मपरिवर्तन कराते हैं। अंतरधार्मिक विवाह के चलते सांप्रदायिक तनाव के हालात रहते हैं। यहां चंद्रप्रकाश, प्रेमपाल, रामस्वरूप, मुकेश राणा, राजेश वर्मा, जगदीश अधिकारी, विपिन विश्वास, हयात सिंह बिष्ट, कमल, हरेंद्र वर्मा, सोनू थापा, नारायण लाल, सुनील कुमार, अशोक कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *