आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन-
रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी की बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता ड़ वली अहमद पर फर्जी तरीके से आप विधानसभा प्रभारी के द्वारा मुकदमा दर्ज करने का विरोध व्यक्त करते हुए कई आप कार्यकर्ताओं ने प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के हाईकमान से पत्र लिखकर गदरपुर विधानसभा से जनता से जुड़े व्यक्ति को टिकट देने की मांग की। विगत दिवस क्षेत्र में श्रीराम ध्वज यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल होने गये आम आदमी पार्टी नेता को किसानों की कड़ी नाराजगी का सामना करना पड़ा था। किसानों ने गदरपुर विस क्षेत्र प्रभारी जरनैल सिंह काली पर आढ़तियों की करोड़ों की रकम दबाने पर जबरन घंटों रोककर बिठाये रखने का वीडियो वायरल हुआ था। इस पर काली ने आप नेता ड़वली अहमद मंसूरी व लवली हुडिया के खिलाफ छवी धूमिल करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई थी। इससे आक्रोशित वली अहमद के नेतृत्व में कई मुस्लीम आप कार्यकर्ताओं ने काली का विरोध व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए बहिष्कार करने का ऐलान किया है। यहां हामिद खान, जावेद खां, मुनब्बर, भूरा कुरैशी, ड़वली अहमद मंसूरी, खुरशीद अहमद, मोहम्मद आरिफ उर्फ मलुआ, राहत जान, मो़ इस्लाम, ड़आनंद विश्वास, शिव अवतार शर्मा, महेंद्र बिष्ट, असलम आदि शामिल रहे।