आप ने लगाया कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप, सीबीआई जांच की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना की आरटीपीसीआर व रैपिड टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। कोरोना की उक्त जांच के लिए अधिकृत लैबों ने सरकार से ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए एंजीटन टेस्टों की संख्या में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। इन लैबों के द्वारा फर्जी आधार कार्डों को दर्शाया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा प्रत्यक्ष रूप से नजर आ रहा है। सरकार द्वारा कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार के दौरान हरिद्वार में महाकुंभ कराने की अनुमति दी गई, जिस कारण कुंभ कराने पर स्पष्ट संदेह होता है। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्पष्ट होता है कि मामले में जिन फर्माें/एजेंसियों को कोरोना की आरटीपीसीआर व रैपिड टेस्ट कराने की जिम्मेदारी दी गयी थी, उन फर्मों द्वारा फर्जीवाड़ा कर 90 प्रतिशत सैंपल राजस्थान प्रदेश के निवासियों के नाम व मकानों के क्रमांक लिखकर सैम्पलिंग बतायी गयी है। उक्त सैम्पलिंग में अधिकतर एक ही मोबाईल नंबर और पता दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारी, मंत्री व सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का सम्मिलित होना भी प्रत्यक्ष रूप से प्रतीत हो रहा है। इस मामले में सरकार को एफआईआर दर्ज कराकर सीबीआई से जांच करानी चाहिए, ताकि उक्त गड़बड़ी व घोटाले में जो एजेंसियां, अधिकारी, मंत्री, नेता सहित जो भी लोग शामिल है उन पर कार्यवाही की जा सके।