चम्पावत। आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर ऑक्सीजन केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेडिकल किट उपलब्ध कराई गईं हैं। जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर आदि हैं। कहा कि संगठन मंत्री दिनेश रावत की ओर से आप कार्यकर्ताओ को मेडिकल किट पहुंचाने का काम किया जा रहा है।