युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बालसौड़ क्षेत्र में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, बालासौड निवासी नितिन सैनी उम्र 24 वर्ष का शव पंखे के सहारे रस्सी से लटका हुआ कमरे में मिला। घटना की सूचना स्वजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया।