थल में तीन दिन बाद भी घर नहीं लौटा युवक, रिपोर्ट दर्ज
पिथौरागढ़। बाल कटवाने घर से निकले युवक का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। रविवार को थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने बताया कि बीते गुरुवार को गोल गांव निवासी गोपाल चंद (28) पुत्र बहादुर चंद बाल कटवाने को बाजार आया। लेकिन देर शाम तक भी युवक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद युवक के न मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुद्गी की रिपोर्ट लिखाई है। थानाध्यक्ष डांगी ने कहा लापता युवक की खोजबीन के लिए क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इधर युवक के पिता बहादुर चंद का कहना है कि वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।