युवक ने फंदे से लटक कर जीवन लीला की समाप्त
चमोली : थाना प्रभारी थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि शुक्रवार को चौकी ग्वालदम में नियुक्त कांस्टेबल सुरेश के द्वारा टेलीफोन से सूचना दी गई कि ग्वालदम में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की रस्सी के सहारे एक लोहे के खूंटे से लटका हुआ है। फांसी पर लटके हुए व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय प्रकाश पुत्र मदन राम निवासी ग्राम बलटा, थाना जिला अल्मोड़ा हाल पता रिया मोबाइल सेंटर ग्वालदम के रूप में हुई है। मृतक का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)