मेरे घर में टंकी नहीं कह, ओवरहेड टैंक में कूदा युवक

Spread the love

काशीपुर। गांव मड़ैया बक्शी में शनिवार को एक युवक ओवरहेड वाटर टैंक में घुस गया। युवक टैंक का ढक्कन खोलकर उसमें कूद गया और नहाने लगा। ऑपरेटर ने युवक को मना किया तो बोला मेरे घर में टंकी क्यों नहीं लगवाई है, ऐसे में मैं कहां नहाऊं! बाद में युवक को बाहर निकालकर टैंक की सफाई की गई। ओवरहेड वाटर टैंक के ऑपरेटर ने बताया कि गांव मड़ैया बक्शी में ओवरहेड वाटर टैंक है। इस ओवरहेड टैंक से आसपास के पांच गांवों में पानी सप्लाई होता है। शनिवार को गांव रतनपुरा निवासी महावीर पुत्र शेर सिंह इस टैंक चढ़ गया और टैंक का ढक्कन खोलकर उसमें कूदकर नहाने लगा। कुछ देर बाद जब इसका पता ऑपरेटर राजेश कुमार को लगा तो उसने तुरंत टैंक पर चढ़कर महावीर को बाहर निकलने को कहा, लेकिन टैंक में घुसा महावीर आराम से नहाकर बाहर निकला। ऑपरेटर ने उसको डांटकर पूछा तो उसने कहा कि उसके घर पानी की टंकी क्यों नहीं लगाई गई है, मैं कहां नहाऊं! और जब गेट खुला है तो नहाने के लिए किससे पूछना। इसके बाद ऑपरेटर ने इसकी शिकायत उप प्रधान रघुवीर सिंह से की। इसके बाद पहुंचे रघुवीर सिंह ने महावीर को नीचे उतारने के बाद वाटर टैंक का सारा पानी निकलवाया और उसको साफ करवाया।
अनहोनी होती तो कौन होता जिम्मेदार?
रघुवीर ने बताया कि यह एक बड़ी घटना है। जिस तरह युवक टैंक के अंदर घुसा अगर कोई हादसा हो जाता तो किसी को पता भी नहीं चलता, साथ ही पानी भी दूषित होता। इससे पांच गांवों में महामारी फैलने की आशंका थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जहां-जहां आवरहेड टैंक बने हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विभाग और ठेकेदार की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गेट से लेकर टैंक के ढक्कन पर ताले लगाने चाहिए, जिससे ऐसी घटना दोबार न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *