संस्कृति के संरक्षण को आगे आएं युवा
जय देव भूमि फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिध।
कोटद्वार। जय देव भूमि फाउंडेशन की ओर से पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फाउंडेशन ने युवाओं से अपनी संस्कृति के संरक्षण को आगे आने की अपील की। ।
रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक बारात घर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि महंत ललितानंंद गिरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। देव भूमि फाउंडेशन के संयोजक शिवानंद लखेड़ा कहा कि जय देव भूमि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपनी संस्कृति अपने सनातन धर्म से जोड़ना है। कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। इसलिये लोगों को अपनी संस्कृति अपने सनातन धर्म से जुड़ना होगा, जिससे हमारी पहचान बनी रही। बताया कि फाउंडेशन द्वारा पहले लॉकडाउन में ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। तो वहीं दूसरे लॉकडाउन में पौराणिक धार्मिक ग्रंथों से जुडे पात्रों का बच्चों ने अभिनय किया। कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 सौ , द्वितीय 800 सौ व तृतीय विजेता को 500 सौ रूपये की धनराशि दी जायेगी। इस मौके पर महापौर हेमलता नेगी, स्वामी दर्शन भारती, राज्य मंत्री राजेंद्र अण्थवाल उपस्थित थे।