प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने ली मतदान की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रतिभागी व्यास घाट पहुंचे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान कराने की शपथ भी दिलाई गई।
गुरूवार को जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयाजित पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन सभी प्रतिभागी अलकनंदा व गंगा नदी पर राफ्टिंग करते हुए व्यास घाट पहुंचे। जहाँ जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सभी प्रतिभागियों को सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मताधिकार की जानकारी दी। अभियान के दौरान प्रतिभागियों को शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ भी दिलाई गई। साथ हीी प्रतिभागियों से आमजन को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें तीन बालिकाएं भी शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी युवा जल क्रीड़ा से सम्बंधित सभी गुर सीख रहे है, जिससे वह आने वाले समय में जल से सम्बंधित एक कुशल गाइड व अन्य गतिविधि में बेहतर कार्य करेंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने कहा कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में प्रतिभागी युवाओं से असाय लोगों को मतदान कराने में अपना योगदान देने की भी अपील की गई। इस मौके पर प्रशिक्षक अनिरुद्ध सिंह, कृष्णा नेगी, रविंद्र चौहान, विजय गुरुंग, अजय राणा, अमित रावत प्रशिक्षक,गाइड एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।