पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में युवा दिखा रहे दमखम

Spread the love

रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में चल रही पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन 397 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जबकि पहले दिन 401 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए। दो दिनों में पांच सौ से अधिक अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे दिन पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा हुई। दूसरे दिन 500 अभ्यर्थियों में 397 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को सुबह भर्ती केंद्र गुलाबराय मैदान में भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करा रहे अधिकारी और कार्मिक मौजूद हुए। जिनकी मौजूदगी में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा को दूसरे दिन संचालित किया गया। पुलिस अधीक्षक के साथ ही भर्ती बोर्ड में शामिल राजपत्रित अधिकारी एवं भर्ती ड्यूटी में तैनात पुलिस बल परीक्षा को सफल संचालित करने में जुटे रहे। अभ्यर्थियों द्वारा नाप-तोल (लम्बाई एवं सीने की माप) के बाद क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड एवं बैठक में प्रतिभा दिखाई। जबकि इसके बाद शाम केदारनाथ हाईवे पर दौड़ कराई गई। पुलिस द्वारा भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंट पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *