रुद्रप्रयाग : नदी में बह रही एक गाय का बीती रात सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को सूचना मिली कि मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर जागतोली के पास एक गाय मंदाकिनी नदी में गिरी है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और गोरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 300 मीटर नीचे नदी में जाकर गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 10 बजे गाय को सुरक्षित सड़क तक लाया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार करते हुए गाय को गोरक्षा विभाग द्वारा बनाए गई गोशाला में भेजा गया। जहां पशु डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह रेस्क्यू काफी कठिन था किंतु पूरी टीम ने सफल ऑपरेशन चलाया जिसके गाय को जिंदा निकाल दिया गया। (एजेंसी)