किशोरी से दुष्कर्म में युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। शहर में एक किशोरी से छेड़छाड़ करते हुए युवक ने दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार को पुलिस को परिजनों ने सूचना दी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ आशुतोष पोरवाल निवासी मायाकुंड ने दुष्कर्म किया। शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। कोतवाल खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।