जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने 62 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को इंदिरानगर आमपड़ाव निवासी सीताराम संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसके हाथ में पकड़े थैली की तलाशी ली तो उसमें रखी शराब बरादम हो गई। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।