बारात में गए सरकारी स्कूल के शिक्षक को युवक ने पीटा
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में बारात में गए एक शिक्षक को युवक ने बुरी तरह पीट दिया। थप्पड़ जड़ने के बाद सरकारी स्कूल के शिक्षक संग बदसलूकी भी की गई। पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तामली क्षेत्र के आमनी राउमावि में तैनात शिक्षक महेश गहतोड़ी गुरुवार को गांव में ही एक शादी समारोह में गए थे। आरोप लगाया कि शादी में क्षेत्र का ही एक युवक लगातार उन्हें गाली गलौज कर रहा था। आरोप है कि शिक्षक के विरोध करने पर आरोपी युवक मारपीट पर उतारु हो गया और शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही मुंह पर घूंसा मार दिया। शिक्षक का आरोप है कि युवक ने उनके साथ बदसलूकी भी की। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। बारात में आए लोगों ने किसी तरह मामले को शांत किया। शनिवार को पीड़ित शिक्षक ने तामली थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एसओ बृजमोहन राणा ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर आरोपी आमनी निवासी सूरज उर्फ हलचल के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई हिम्मत सिंह को सौंपी गई है।