हरिद्वार। ज्वालापुर पीठ बाजार में बीते शुक्रवार की रात को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक जागरण में बतौर कलाकार काम करता था। कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गृह क्लेश के चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक, लोधामंडी क्षेत्र में एक युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली। जिस पर एसएसआई राजेश बिष्ट मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। फांसी लगाने वाले युवक की पहचान अमन पुत्र संजय लोधामंडी ज्वालापुर के रूप में हुई। पता चला कि कुछ महीने पहले ही अमन की शादी हुई थी। अमन और उसकी पत्नी जागरण में धार्मिक पात्रों का अभिनय करते थे। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि गृह क्लेश की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।