संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या
रुद्रपुर। संदिग्ध अवस्था में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के अनुसार वार्ड छह निवासी असीम ढाली का पुत्र अजय ढाली (20) शनिवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया। देर रात उसकी बहन जब बाहर निकली तो अजय के कमरे में लाइट जली हुई थी। अंदर झांककर देखा तो अजय कमरे में लगे पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। यह देख उसने चीख-पुकार शुरू कर दी। इसके बाद परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद तत्काल रुद्रपुर के निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अजय तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। अजय के पिता मछली बेचने का काम करते हैं और अजय भी उनका साथ देता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।