यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कोविड टेस्ट घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस कार्यकताओं ने कुंभ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने मामले की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
यूथ कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कामरूपनगर सिताबपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विजय रावत ने कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान उत्तराखंड हाईकोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार ने निर्देश दिए कि चार लाख लोगों की कोविड-19 जांच होगी जो मेले में गए थे। हरिद्वार कुंभ मेले में सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा कोरोना रैपिड एंटीजैन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराए गए। जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने 9 और कुंभ स्वास्थ्य विभाग ने 11 निजी लेबों के साथ अनुबंध किया। हरियाणा की एक निजी कंपनी ने फर्जीवाड़े किया जो कुंभ मेला स्वास्थ्य विभाग के साथ अनुबंध थी। मेला अवधि के दौरान 20 से 40 हजार तक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए गए। घोटाला करने वाली निजी कंपनी ने सरकार से ज्यादा भुगतान पाने के लिए सैंपलों की संख्या अधिक दिखाई। इसके लिए फर्जी आधार कार्डों पर नेगेटिव रिपोर्ट दी गई। इसके अलावा एक व्यक्ति के एक से अधिक टेस्ट करके भी नेगेटिव रिपोर्ट थमा दी गई, लेकिन जानकारी मिल रही है की उसके मुताबिक 1 लाख से ज्यादा टेस्टिंग पूरी तरीके से फर्जी है। जिन लोगों की टेस्टिंग की गई उनके नाम, पता और फोन नंबर फर्जी है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी ने टेस्टिंग का ठेका लिया उस कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस का जो पता है वह फर्जी पाया गया। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद टेस्टिंग के लिए मजबूर सरकार ने ऐसी कंपनियों को ठेका दे दिया जिन कंपनियों ने बिना टेस्टिंग किए सरकार को टेस्टिंग रिपोर्ट सौंपी और लाखों का भुगतान भी ले लिया। आखिर भाजपा सरकार इतनी गैर जिम्मेदाराना कैसे हो सकती है। भाजपा सरकार द्वारा लाखों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया और सरकारी धन की लूट की गई। प्रदर्शन करने वालों में युवक कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, देवेंद्र रौथाण, अमन ध्यानी, हिमांशु नेगी, रोबिन चौहान, अंकित बिष्ट, अजय रौथाण, सूरज सिंह रावत आदि शामिल थे।