जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बेस चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है।
समस्या के संबंध में जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया। कहा कि राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पहाड़ के साथ ही मैदान से सैकड़ों लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचते हैं। लेकिन, राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को बेस चिकित्सालय का दर्जा मिलने के बाद वहां पर फिजीशियन के पांच पद सृजित किए गए। लेकिनं वर्तमान में चिकित्सालय में मात्र एक फिजीशयन ही कार्यरत हैं। इन दिनों एकमात्र फिजीशियन भी मेडिकल अवकाश पर हैं, जिस कारण चिकित्सालय में आ रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि राजकीय बेस चिकित्सालय में अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद भी खाली पड़े हुए है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया। कहा कि क्षेत्र की जनता कई बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद से चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग कर चुकी है। लेकिन, कोई फायदा नहीं हो रहा। ज्ञापन सौंपने वालों में धीरेंद्र सिंह बिष्ट, होशियार सिंह, राजीव कपूर, हिमांशु बहुखंडी, मनीष, हेमचंद्र पंवार, चंद्रमोहन नेगी, अंकुश घिल्डियाल, अभिषेक अग्रवाल, मनीष चौहान मौजूद रहे।