क्षेत्र में बढ़ती पेयजल किल्लत पर भड़का यूथ कांग्रेस
जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर उठाई जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में लगातार बढ़ रही पेयजल किल्लत को लेकर भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है। मंगलवार को संगठन के सदस्यों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव करते हुए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही पेयजल किल्लत को दूर करने की मांग की।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में यूथ कांग्रेस के कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि स्थानीय निवासी पानी का टैंक मंगा कर प्यास बुझा रहे हैं। जगह-जगह क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन, अवैध कनेक्शन और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस संबंध में शिकायत की जाती है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह जनसहयोग से धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रमोद रावत, मनीष चौहान, आकाश नेगी, सागर राजपूत, अरुण रावत आदि मौजूद रहे।