यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई ने पीएम व सीएम को भेजी चूड़ियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश में बेटियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखण्ड को विकास में 10 साल पीछे करने के विरोध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को चूड़ियां भेजी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
यूथ कांगे्रस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। इस अवसर पर विजय रावत ने कहा कि हाथरस में युवती का बलात्कार और जीभ काटना, रीढ़ की हड्डी तोड़ने जैसी बर्बरता की गई, इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना पर केन्द्र और यूपी सरकार ने चुपी साध रखी है। इसलिए आज हमने उनकी केंद्र व यूपी सरकार की नाकामियों पर उन्हें चूड़ी भेजी है। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी काला कानून पारित कर देश के किसानों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को तत्काल इस बिल को वापस लेना चाहिए। हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत की सरकार में प्रदेश विकास में दस साल पीछे हो गया है। उत्तराखण्ड सरकार ने चार साल में कोई भी विकास कार्य नहीं किया। प्रदेश के सभी विभागों में हजारों पद रिक्त पड़े हुए है, लेकिन सरकार इन पदों पर नियुक्ति ही नहीं कर रही है। जिस कारण प्रशिक्षित युवा सड़कों पर घूमने को मजबूर है। चूड़ियां भेजने वालों में पूर्व एससी प्रदेश अध्यक्ष मीना बछवाण, जिला सचिव विनीता भारती, जिला महासचिव नीरज बहुगुणा, दिवांश सोशल मीडिया प्रभारी, सुनील थापा, कुलदीप, आरिफ, पंकज राणा, मून अली, अंकित थपलियाल, मोहन उनियाल, मुदित आकाश, आयुष, अजंलि, शिवानी, नेहा, वर्षा, पंकज, कामिनी, अमन राणा, सूर्यमणि आदि शामिल थे।