विस अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याय कोटद्वार के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष पर कोटद्वार शहर की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि विस अध्यक्ष बिना सोचे समझे बयानबाजी कर महापौर को बदनाम करने का कार्य कर रही हैं।
शनिवार को महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को काले झंडे दिखाने के प्रयास में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के मंत्री सत्ता के मद में चूर होकर अनर्गल हरकतें कर रहे हैं। जिसमें मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा एक आम नागरिक के साथ मारपीट करने व कोटद्वार नगर निगम महापौर हेमलता नेगी पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगाया गया गलत आरोप शामिल है। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ता जैसे ही महाविद्यालय के समीप काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे तभी पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, सुनील दत्त सेमवाल, राकेश शर्मा, हेमचंद्र पवार, नीरज बहुगुणा, इलियास, बॉबी बिष्ट, तनिष्क डबराल, अभिषेक रावत और मनीष चातुरी आदि शामिल थे।