यूथ कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
हल्द्वानी। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट सामने आने पर यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। मामले में सरकार पर कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा टुपाने का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बुद्घ पार्क में केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार कोरोना काल के संवेदनशील समय में लोगों को बचाने में पूरी नाकाम रही। उनकी जिंद्गी के साथ खिलवाड़ कर सत्ता के अंहकार में मौत के आंकड़े टुपाती रही। जबकि कांग्रेस पूरे देश में पीड़ित लोगों की हरसभंव मदद करती रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 47 से 48 लाख लोगों की जान कोरोना की वजह से गई, जोकि सरकार के लिए बहुत निंदनीय और शर्मसार करने वाली बात है। मांग उठाई कि कोरोना से मारे गए लोगों के परिवारों को चिह्नित करके सरकार उन्हें 4 लाख रुपये मुआवजा दे। पुतला फूंकने वालों में जिला महासचिव पंकज कुमार आर्या, वीर बिष्ट, विधानसभा क्षेत्र सचिव पंकज अधिकारी, रवि आर्य, विशाल भारती, सुजल सचिन, सिद्घांत जोशी, बबी नगरकोटी, अंशुमन आर्य, चंदन ब्रजवासी, गौरव सामंत, करन सिंग्वाल, आदर्श, तनुज राजपूत, हितेश जोशी, सुजल, हिमांशु तिवारी, निखिल, हेम पांडे आदि शामिल रहे।