यूथ गढ़वाल और लैंसडौन, कोटद्वार व पौड़ी के बीच आज खेले जायेगें क्वाटर फाइनल मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के स्टेडियम मोटाढांक में चल रहे मुकेश बिष्ट मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में पूल ऐ से लैंसडौन अंडर-23, कोटद्वार अण्डर-23 और पूल बी से गढ़वाल राइफल और कोटद्वार अंडर-19 टीम ने लीग मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को यूथ गढ़वाल और लैंसडौन, कोटद्वार अंडर-19 व पौड़ी के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेले जायेगें।
रविवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुख्य अतिथि सेवानिवृत कैप्टन शेखर चौहान व कोच महेन्द्र रावत ने मैच का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच कोटद्वार अंडर 17 व कोटद्वार अंडर 23 के मध्य खेला गया। पहले हॉफ में कोटद्वार अंडर-23 के खिलाड़ी वेदांत रावत व गौरव केस्टवाल ने एक-एक गोलकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में कोटद्वार अंडर-23 के खिलाड़ी अनीस नेगी व वर्मिंग बिष्ट ने एक-एक गोल कर टीम को निर्णायक 4-0 की बढ़त दिलाई। मैच में कोटद्वार अंडर-17 की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और 4-0 से मैच हार गई। अंतिम लीग मैच गढ़वाल राइफल व कोटद्वार अंडर-21 के मध्य खेला गया। पहले हाफ में गढ़वाल राइफल के खिलाड़ी सोमेश कोठारी ने लगातार दो गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। पहले हॉफ के अंतिम समय रक्षापंक्ति की गलती से मिले पेनाल्टी को गढ़वाल राइफल के खिलाड़ी अमन रावत ने गोलकर टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में चौथा गोल मारकर गढ़वाल राइफल के नरेश रावत ने गोल कर टीम को 4-0 की बढ़त दिलाई। मैच के अंतिम क्षण में गढ़वाल राइफल के विवेक राणा ने गोल कर टीम को 5-0 की बढ़त दिलाई। मैच में निर्णायक की भूमिका शिवा चौधरी, ऋतिक नेगी, रजत नेगी ने निभाई। मैच का आंखों देखा हाल मेहरबान नेगी व सुरदीप गुसांई ने सुनाया।