खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली क्राइम ब्रांच कोला निवासी ललित मोहन नेगी ने विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट भैरव स्टेडियम उचीर सिलेत में मुख्य अतिथि के तौर में शिरकत की। इस अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल के प्रधानाचार्य दीपक रावत एवं समस्त स्टाप के द्वारा ललित मोहन नेगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ललित मोहन नेगी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। पहाड़ के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने विद्यालय को भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने पूर्व में विद्यालय को फर्नीचर व कंप्यूटर भी दिए थे। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिलेत राजपाल रावत, देवेंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढौंडियाल, चंद्रमोहन नेगी, सुरेंद्र रावत, जगमोहन रावत, कलम सजवाण, बेलम सिंह, सोहन, भूपेन्द्र सिंह, अशोक, अनिल रावत, अर्जुन सिंह, बेलम सिंह, हेमलता रावत, कुसुम देवी, ललित मोहन, सतपाल, जितेंद्र, जयकृत रावत, विजय नेगी, उमेश चंद्र, पूरण सिंह, साधों सिंह, कन्हैया रावत, आनन्द सिंह, हरि सिंह, बलबीर रावत, सुमन ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।