घर में लगी आग, युवक झुलसा
ाषिकेश। इंदिरानगर में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान 26 साल का शुभम आग की चपेट में आ गया। झुलसी हालत में 108 एंबुलेंस सेवा से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।