जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कंडोलिया मैदान में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया को लेकर शारीरिक दक्षता भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 375 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 125 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही दौड़ कराई गई। इसमें सफल युवा खुशी से झूमे तो असफल युवाओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा। बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रतिदिन 500 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है।
पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को भी भर्ती परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू हुई। कंडोलिया मैदान में आयोजित भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन 500 में से 375 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया। भर्ती समिति के सदस्य एवं सीओ तुषार बोरा ने बताया कि पौड़ी जिले में 3707 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। जिसमें हर दिन 500 अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया जा रहा है। बताया कि पहले दिन 500 के सापेक्ष 372 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 128 अनुपस्थित रहे। पहले दिन छाती व ऊंचाई की शारीरिक दक्षता में 32, जबकि बॉल थ्रो, लंबी कूद, चिनअप, दंड बैठक आदि में 60 अभ्यर्थी असफल रहे। बताया कि पहले दिन 276 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड सहित शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जबकि सभी दक्षता परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को अंत में दौड़ करवाई जा रही है। जो कि 10 मिनट में 3 किमी. तय की गई है। भर्ती प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू की जा रही है। जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों के शैक्षिक व अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अभ्यर्थियों की नापतौल, बॉल थ्रो, लंबी कूद, चिनअप, दंड बैठक आदि करवाई की जा रही है।