युवक की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्राम देवलधर (नैनीडांडा) निवासी एक युवक की अचानक तबीयत खराब होने के बाद संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। युवक कुछ दिन पूर्व ही पूजा में शामिल होने गांव आया हुआ था।
ग्राम देवलधर (नैनीडांडा) निवासी अमित सिंह (24) पुत्र गिरधर सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई। ग्रामीण उसे स्वस्थ्य केन्द्र धुमाकोट तक ले गए। वहां पर कोई भी चिकित्सक न मिलने पर नैनीडांडा रैफर किया गया। नैनीडांडा में भी उचित इलाज न मिलने पर रामनगर के लिए रैफर कर दिया गया। यहां पर भी चिकित्सक द्वारा पैरालिसिस अटैक बताकर हल्द्वानी भेजा गया। अस्पताल ले जाने के दौरान अमित की रास्ते में ही मौत हो गई। पहाड़ में बदहाल स्वस्थ व्यवस्था पर भी ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। यदि समय पर अमित को उपचार मिल जाता तो शायद उनकी मौत न होती।