युकां ने की यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने की मांग
चम्पावत। युवक कांग्रेस ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। कहा कि लोगों के यूक्रेन में फंसने से परिजनों में डर और आशंका का माहौल है।
शनिवार को युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम विनीत तोमर के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम से भारतीय चिंतित है। उनका कहना है कि यूक्रेन में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं। इससे फंसे हुए लोगों के परिजनों में डर और आशंका का माहौल है। उन्होंने मुसीबत की इस घड़ी में यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को लाने के लिए विमान भेजने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सभासद रोहित बिष्ट, सौरभ साह, नीरज पांडेय, ललित देव, श्याम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मयूख चौधरी शामिल रहे।