झूठे मुकदमों के विरोध में युकां ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
हल्द्वानी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया की अगुवाई में रविवार को पार्षदों पर लगे झूठे मुकदमों के विरोध में बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पार्षदों की मांग की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरा हल्द्वानी शहर कूड़े से पटा हुआ है, लेकिन सरकार सफाईकर्मियों की मांगें मानने को राजी ही नहीं है। प्रदेश सचिव राजू रावत ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में पार्षदों व सफाई कर्मचारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। सालिम सिद्दीकी ने मांग उठाई कि जिला प्रशासन फर्जी मुकदमे तत्काल वापस ले और नगर की सफाई व्यवस्था सुधारे। इस मौके पर पार्षद रोहित कुमार, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत, पूरन सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट, नितिन भट्ट, मनोज भट्ट, रिजवान हुसैन, सानू अल्वी, मनीष चौहान, योगेश सुयाल, कार्तिक बिष्ट, मानस बेलवाल, पंकज अधिकारी, प्रवीण भट्ट, वीर सिंह, अरुण कुमार, दीवान चौहान आदि मौजूद रहे।