युकां ने फूका योगी सरकार का पुतला
अल्मोड़ा। हाथरस मामले में रेप पीड़िता की मौत के बाद युकां कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। नाराज कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग करते हुए योगी सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को युकां विधानसभा कार्यकर्ता यहां मालरोड स्थित चौघानपाटा में एकत्र हुए। जहां उन्होंने हाथरस कांड में शामिल सभी दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते हुए सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज उत्तर-प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार मामले से किनारा किए है। हाथरस में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी घटना दुबारा ना हो इसलिए सरकार को दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। यहां पुतला फूंकने वालों में जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, विनय शैलानी, शेलेंद्र, सुनील कुमार, प्रशांत टम्टा, नवनीत प्रसाद, अमिल कुमार, सुभम भारती, आशीष कुमार, सुधीर आदि मौजूद रहे।