यूथ कांग्रेस ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी और मंहगाई चरम पर है, लेकिन प्रदेश सरकार ने प्रवासियों के रोजगार के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
मालवीय उद्यान में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। अमित राज सिंह ने कहा कि जिन दिनों में उत्तराखण्ड में पूर्णत: लॉकडाउन किया गया है, उन दिनों शराब की दुकानों को अति आवश्यक सेवा के रूप में खोला जा रहा है। इस तरह से त्रिवेन्द्र सरकार की बुद्धि भ्रमित हो चुकी है। इस समय उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में आपदा आने का सयम है और बहुत से हिस्से आपदा से ग्रस्त है। इसलिए त्रिवेन्द्र सरकार को इस ओर भी ध्यान केद्रित करना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, महासचिव अनिल रतूड़ी, पार्षद सूरज प्रसाद कांति, सुधांशु नेगी, नरेश कोटनाला, नीरज रौतेला, सौरव पाण्डेय, सुनील थापा, राजा आर्य, भाष्कर प्रजापति, जावेद, प्रदीप, संजीव गौड़, पवन आदि उपस्थित रहे।