युवती को फेसबुक पर मिली धमकी
नैनीताल। फेसबुक पर आपत्तिजनक संदेश भेजने और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी मिलने पर शहर की एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगोली की एक युवती को बीते दिनों एक फेक फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की तो मैसेंजर में मैसेज आने लगे। कहा गया कि वह उसकी बचपन की दोस्त है। उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की जाए। इस पर युवती ने उसे फेसबुक दोस्त बना लिया। इस दौरान लगातार युवती को आपत्तिजनक मैसेज मिलने लगे। विरोध करने पर धमकियां मिलने लगी। उसकी प्रोफाइल से फोटो निकल कर एडिटिंग के बाद उसे ही भेज दी गई। और कहा गया कि यदि वह उसकी बातों से मुकर गई तो संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। इससे परेशान युवती ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।