संवाददाता, अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के बीच कई लोग आर संगठन जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति अध्यक्ष हेमलता भट्ट इन दिनों जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताबों का वितरण कर रही हैं। भट्ट ने बताया कि अब तक वह 30 से अधिक बच्चों को किताबें ड्रेस पेंसिल बॉक्स का वितरण कर चुकी है। इसके साथ ही उनके द्वारा जिला अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीजों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने व मास्क पहनने को जागरूक किया जा रहा है।