जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रतियोगिता के लिए पंकज का चयन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर मोटाढाक के छात्र पंकज कुमार का चयन इंस्पायर अवॉर्ड की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र को इंस्पायर अवॉर्ड के ब्लॉक दुगड्डा समन्यवक जेपी देवराडी व विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। छात्र की सफलता पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।
मंगलवार को विद्यालय में इंस्पायर अवॉर्ड के ब्लॉक दुगड्डा समन्यवक जेपी देवराडी ने विद्यालय आओ गणित, गणित खेले विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में उन्होंने मुख्य सूत्रों से गणित को एक सरल रूप में प्रदर्शित करके छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। गणित एक सरल विषय है इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्रण के आधार पर गणित के सरल भाषा में प्रयोगात्मक दृष्टि से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र पंकज कुमार ने लाई फाई प्रोजेक्ट अवार्ड में स्थान पाकर जनपद स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गणित में फैले डर को दूर कर इसमें उच्च अध्ययन के लिए छात्र-छात्रों को प्रेरित किया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, विद्यालय प्रबंधक मोहनलाल मंमगाई ने जेपी देवराडी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *